जुनियर अकाउंटेंट बनी विजय भारती शर्मा और राकेश जीतरवाल का सम्मान

हिंगोनिया| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार संयुक्त भर्ती 2023 में ग्राम पंचायत जोरपुरा सुन्दरियावास के ग्राम जोरपुरा निवासी विजय भारती शर्मा पुत्री राधेश्याम शर्मा व डूंगरी निवासी राजेश जीतरवाल पुत्र तुलसीराम जीतरवाल का अंतिम रूप से चयन होने पर ग्राम पंचायत जोरपुरा सुन्दरियावास में एक कार्यक्रम आयोजित कर विजय भारती शर्मा व राकेश जीतरवाल का जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच कजोड़मल सिंघल की उपस्थिति में माल्यार्पण कर साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान सरपंच सिंघल ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित कर आगे लाना चाहिए। इससे प्रतिभाओं की हौसला अफजाई होती है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी निशा तंवर,कनिष्ठ सहायक राजवीर सिंह,वार्ड पंच गुल्ला राम शर्मा,बद्रीनारायण शर्मा,सीताराम शर्मा ,सुरेश बुरड़क,ओमप्रकाश मीणा,कालूराम योगी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

TAGS