13 सीटों की सियासत ने हिला डाला..किस करवट बैठेगा ऊंट? दूसरे चरण में ‘राजस्थान रहा हॉट’..बंपर वोटिंग में ‘कौन आएगा टॉप’!

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान का दूसरा और अंतिम दौर खत्म, इस बार वोटिंग 63 फीसदी के नजदीक, पहले चरण के मुकाबले वोटर्स ने दिखाया जबर्दस्त उत्साह

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं का रैला; मतदान 80 फीसदी के करीब, लेकिन वोटिंग में पिछड़ गया अजमेर, 


जयपुर। राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर अब तक 62.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अजमेर में 55.34 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 70.20 प्रतिशत, बाड़मेर-जैसलमेर में 79.93 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 57.26 प्रतिशत, चित्तौडग़ढ़ में 65.79 प्रतिशत, जालोर-सिरोही में 62.28, झालावाड़-बारां में 67.40 प्रतिशत, जोधपुर में 63.30 प्रतिशत, कोटा-बूंदी में 69.28 प्रतिशत, पाली में 56.80 प्रतिशत, राजसमंद में 55.70 प्रतिशत, टोंक-सवाई माधोपुर में 53.40 प्रतिशत, उदयपुर में 63.26 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि अभी फाइनल मतदान प्रतिशत आना शेष है।


जोधपुर और जालौर में भी होता रहा बवाल, कई जगह पुलिसकर्मी और मतदाता भिड़े, कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे पर बदसलूकी के आरोप
जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर में एक मतदान केंद्र के पास कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। घटना बोरुंदा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में हुई। मतदान केंद्र के बाहर मौजूद लोग अपने मोबाइल फोन से बूथ का वीडियो बना रहे थे। जब पुलिसकर्मी ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो वे हिंसक हो गए और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। पुलिस ने हमले में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच, जोधपुर शहर में एक मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह के बेटे पर बदसलूकी के आरोप लगे हैं। उन्होंने कई समर्थकों के साथ कुछ देर तक धरना दिया। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से हाथापाई भी हुई। मौके पर भारी पुलिस बल को भेजना पड़ा। उधर, जालोर लोकसभा क्षेत्र के सिरोही जिले में एक मतदान केंद्र पर बड़ा बवाल हुआ। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा देव गांव में एक पुलिसकर्मी पर मतदाताओं से मारपीट करने का आरोप लगा। पुलिसकर्मी की हरकत के विरोध में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इसके बाद जब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार मतदाताओं को लाइन में लगाने की बात पर हेड कांस्टेबल ने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी हेड कांस्टेबल को बूथ से ले जाया गया और समझाइश के बाद ग्रामीण मतदान करने के लिए आगे बढ़े।


बाड़मेर सीट पर दिनभर विवादों की छाया, चलता रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर, हुई छिटपुट घटनाएं भी
दूसरे चरण के मतदान के दौरान सबसे चर्चित सीट में बाड़मेर-जैसलमेर शामिल रही। इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने जहां पहले प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं दोपहर तक कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाए। साथ ही शाम होते-होते कांग्रेस प्रत्याशी और भाटी के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस मामले में कांग्रेस पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर कलेक्टर के चैम्बर में धरने पर बैठ गए। इस सीट पर दिनभर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। इसके साथ ही दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई जगह ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान बहिष्कार किया। इसमें प्रमुख रूप से अजमेर जिले के बलवंता गांव में ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। वहीं, टोंक जिले के बीसलपुर में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणो ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। चित्तौडग़ढ़ खेडिय़ा गांव में ग्रामीणों ने रोड को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। समझाइश के बाद शाम 4 बजे ग्रामीण मतदान करने के लिए राजी हो गए।


मतदान के दिखे कई रंग: कहीं शादी से पहले पहुंचे जोड़े तो कहीं मौत का गम भी नहीं आया वोटिंग के आड़े
 प्रदेश में दूसरे चरण में मतदान के दौरान मतदाताओं के जागरुकता को लेकर अलग-अलग रंग देखने को मिले। प्रदेश में 13 सीटों पर मतदान के दौरान कहीं फेरे के बाद दूल्हे-दुल्हन मतदान करने पहुंचे तो कहीं शादी से पहले मतदान करके फर्ज निभाया। इस बीच नए मतदाताओं से लेकर हर आयु के मतदाताओं में जोश नजर आया। कई जगह लोक ढोल-नगाड़ों के साथ मतदान करने मतदान बूथ पर गए। वहीं, प्रदेश में बांसवाड़ा और नागौर में मतदान जागरुकता की दो मिसालें ऐसी आई, जिन्हें हर किसी ने सलाम किया। बांसवाड़ा में पति की मौत होने पर पत्नी ने दाह संस्कार करने के बाद मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया। वहीं, नागौर के मेड़ता में घर में वृद्धा की मौत होने के बाद परिजन अंतिम संस्कार की रस्म अदा करके मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वहीं, उदयपुर के जयसमंद झील के बीच बसे टापू पर रहने वाले लोग नाव में सवार होकर मतदान करने पहुंचे।


इन दिग्गजों की किस्मत हुई ईवीएम में कैद, 4 जून को खुलेगा पिटारा
दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कैलाश चौधरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस नेता सीपी जोशी सहित कई नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा पार्टी के कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी ये चुनाव तय करेगा।


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद
दूसरे चरण के मतदान के बाद अब जनता से लेकर सियासी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को 4 जून का इंतजार है, जब ईवीएम में दर्ज मतदान का परिणाम आएगा और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सधे हुए शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने मतदान समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ‘लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी अभियान में समर्पित भाव से लगे समस्त कांग्रेस परिवार को धन्यवाद। साथ ही राजस्थान की सम्मानित जनता से मिले भरपूर सहयोग व आशीर्वाद का अभिनंदन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर न्याय की संकल्पना को साकार करते हुए सशक्त राजस्थान व हिंदुस्तान निर्माण करेंगे।’ गौरतलब है कि अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने इस बार राजस्थान की सिरोही-जालोर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा है। अशोक गहलोत ने इस चुनाव में कड़ी मेहनत की है। 


मतदान प्रतिशत बढऩे से भाजपा उत्साहित, सीपी जोशी बोले- भाजपा की हैट्रिक के लिए जनता ने किया मतदान 
दूसरे चरण में बढ़े मतदान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की हैट्रिक के लिए जनता ने मतदान किया है। जोशी ने कहा कि मोदी उम्मीद है, मोदी विश्वास है, इसलिए मोदी साथे आपणो राजस्थान। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मोदी है उम्मीद, मोदी है विश्वास, इसलिए मोदी साथे है आपणो राजस्थान। लोकतंत्र में जनता की ओर से जनता के लिए सरकार चुनी जाती है और आज प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार हैट्रिक लगाने का काम पूरा कर दिया। मतदान के बाद हम विश्वास से कह सकते हैं कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा। लोकतंत्र के अनुष्ठान में जिस प्रकार आमजन ने आगे आकर बड़ी संख्या में मतदान किया है, उसके लिए प्रदेश की जनता का अनंत आभार प्रकट करता हूं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का असर दिखा था। वहीं, दूसरे चरण के मतदान में प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के आह्वान पहले मतदान फिर जलपान को ध्येय मानकर बढ़ चढक़र मतदान किया। 


मतदान खत्म होते ही भाजपा में फिर गहमागहमी, दोनों चरणों के चुनाव पर किया वरिष्ठ नेताओं ने मंथन
सीएम भजनलाल शर्मा मतदान समाप्त होने के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचकर चुनाव में लगी पूरी टीम से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने पूरी टीम का आभार भी जताया। प्रदेश में चुनाव के लिए बीजेपी की चुनाव प्रबंधन, कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया और आईटी की टीम सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगे हुए थे। बीजेपी कार्यालय पहुंचकर सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी टीमों के सदस्यों से मुलाकात करके उनसे चुनाव का फीडबैक लिया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठक वी सतीश भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में सभी के साथ डिनर भी किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वोटिंग कैसी भी हो, वो बीजेपी के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का मूड अच्छा है। उन्होंने पीएम मोदी के विश्वास पर वोट किया हैं। सीएम ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बढ़चढक़र मतदान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने दुनिया मे देश का गौरव बढ़ाने, भ्रष्टचार और तुष्टीकरण रोकने, देश और राजस्थान को विकसित बनाने के लिए वोट दिया हैं।