जयपुर@ कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत मंगलवार को कोरोना रथों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। कोरोना रथ सार्वजनिक स्थलों व बाजारों मेंं पहुंचकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने के लिए जागरूक करेंगे।इस दौरान रथ में सवार युवाओं द्वारा नुक्कड नाटक भी किए जाएंगे। ताकि लोगों को जागरूक करके संक्रमण पर अंकुश लगा सके। डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी, नगर निगम ग्रेटर सीईओ दिनेश यादव, हैरिटेज निगम सीईओ लोकबंधु ने कोरोना रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले नगर निगम हैरिटेज के अधिकारियों ने जनआंदोलन के तहत हवामहल जोन व आमेर जोन में डोर टू डोर व्यापारिक प्रतिष्ठानों व घरों तक पहुंचकर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया।इस दौरान जोन अधिकारियों के साथ में सीईओ लोकबंधु भी मौजूद थे। उन्होंने कोविड -19 को लेकर बनी गाइडलाइन के स्टीकर भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चस्पा किए। गौरतलब है कि नगर निगम में करीब दस हजार कर्मचारी-अफसर तैनात है। सभी कर्मचारियों व अफसरों की अलग-अलग टीम बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।कोरोना रथों के मार्फत आमजन को जागरूकता फिल्म दिखाई जाएगी। इसके मार्फत कोराेना संक्रमण से होने वाले नुकसान और सावधानियों के बारे में बताया जाएगा। निगम द्वारा अगले दस दिन में शहर के 132 स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
: