कुचामन सिटी में मुख्यमंत्री भजनलाल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब  भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में मांगे वोट

नावां सिटी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नागौर जिला लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में मंगलवार को नागौर जिले के लोकसभा क्षेत्र के कुचामनसिटी  में रोड शो किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।शर्मा ने आज शाम बाद यह रोड शो किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सहित जिले के विधायक, शहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री का रोड शो कुचामन महाविद्यालय से शुरू हुआ जो नली वाले बालाजी , पंचायत समिति, जवाहर स्कूल, पैट्रोल पम्प, एस.बी.आई. बैंक, लॉयन सर्किल पुराना बस स्टैण्ड, सारड़ा कॉम्पलेक्स होते हुए सब्जी मण्डी, गोल प्याऊ ,पप्पू मार्केट,  विनायक कॉम्पलेक्स पहुंचकर सभी का मुख्यमंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया , उसके बाद मुख्यमंत्री अपनी कार से जयपुर के लिए रवाना हो गए। 

 रोड शो में भाग लेने के लिए  नावा विधानसभा क्षेत्र की खूब जनता उमड़ पड़ी। इस दौरान उनके साथ खुली जीप में प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ,राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , राज्य मंत्री सी आर चौधरी

राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत मौजूद रहे वहीं अन्य वाहनों में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

रोड शो रवाना होने के साथ ही आमजन में मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के स्वागत की होड़ मच गई। इसके चलते उनका थोडी थोडी दूरी पर ही भव्य स्वागत किया। इसके कारण तीन किमी लंबे रोड़ के दौरान विभिन्न व्यापार मंडलों, भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों और विभिन्न समाजों की ओर से रोड शो का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने जेसीबी पर बैठकर फूलों की बारिश की।

रोड शो के दौरान आमजन के साथ ही युवाओं और महिलाओं में गजब का उत्साह नजर आया। यहां स्वागत के लिए भी जगह जगह महिलाओं और युवाओं में ही होड़ मची रही वहीं रोड शो के साथ पैदल चल रही महिलाओं ने सिर पर केसरिया साफा पहना हुआ था  रोड शो के दौरान पूरा इलाका भगवामय नजर आया।

मौजूद लोगों ने मोदी मोदी अबकी बार मोदी सरकार इस बार 400 के पार के नारे लगाते हुए नजर आए

 

राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले पेपर लीक पर सियासत गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भजनलाल ने कहा कि अभी तो नकल करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। अब नकल का ठेका लेने वालों की बारी है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को दोपहर नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अबकी बार 400 पार तथा अबकी बार फिर मोदी सरकार के नारे लगाकर समर्थन मांगा। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने वादा किया था कि राजस्थान में सरकार बनते ही पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। सत्ता में आते ही हमने अपने वादे को पूरा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पेपर लीक नकल माफिया युवाओं की आंखों में आसूं लाए थे, उनके सपनों को बर्बाद किया था। हमने एसआईटी का गठन कर इनके खिलाफ कार्रवाई की। 

उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। वे जो कहते हैं करते हैं। दस साल में उनकी गारंटी चौबीस कैरेट सोने जैसी है। कोई अविश्वास नहीं कर सकता है। हर वादे को पूरा किया है।  सीएम ने कहा कि मोदी सरकार आने से पहले चुनावों में अन्य दल केवल घोषणाएं करते थे। वादों को कभी पूरा नहीं करते थे। घोषणा पत्र को खोलकर भी नहीं देखते।

राम मन्दिर निर्माण हुआ। 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। देश में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाते हुए पेपर माफियाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। राजस्थान में 100 दिन के अन्दर हमने पेपर लीक के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है, वह युवाओं को सुकून प्रदान करती है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमारे पास 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को अपना ध्येय मान करकाम करती रही है।

स्वयं सहायता समूहों की 10 करोड़ महिलाओं को सर्विस सेंटर से जोड़ना और एक करोड़ लखपति दीदी बनाई, अब आगे 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

ज्योति मिर्धा ने कहा कि कुचामन व आस पास के बाहरी इलाकों को पेयजल की आपूर्ति कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, उनका ध्येय रहेगा कि नागौर के युवाओं को यहीं पर रोजगार के संसाधन मुहैया हो जाए और परकोटा क्षेत्र से किसी प्रकार का पलायन ना हो। इसके अलावा जिस तेजी से  शहर का फैलाव हो रहा है उसी तेजी से नई विकसित कॉलोनियों में भी सुविधाएं उपलबध हो सके, इस दिशा में कार्य किया जाएगा।