जय हिंद फाउंडश्ेान के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम की जयंती पर कल कालवाड़ रोड स्थित देसी ठाठ रेस्टोरेंट पर आयोजित होगा पांचवा रक्तदान शिविर, हर वर्ग में जबर्दस्त उत्साह; नई पीढ़ी को प्रेरित करने का अनूठा प्रयास
जयपुर। राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी एवं भारत मामता के वीर सपूत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी 28 सितम्बर शनिवार को जय हिंद फाउंडेशन की ओर से पांचवा विशाल रक्तदान शिविर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक देसी ठाठ रेस्टोरेंट, कालवाड़ रोड गोविंदपुरा पर आयोजित किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर को लेकर क्षेत्र में हर वर्ग के साथ ही विशेषत: युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रक्तदान शिविर के संयोजक एवं देसी ठाठ रेस्टोंरेंट के संचालक संदीप कनौडिय़ा ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर जय हिंद फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ों युवा हर वर्ष पूरे उत्साह से भाग लेते है। इसी तरह इस वर्ष भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कनौडिय़ा ने बताया कि रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि रक्त का किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीडि़तों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है। अत: हमें रक्तदान के लिए तत्पर रहना चाहिए।फाउंडेशन की इस पहल से मिलेगी सभी को प्रेरणा: कनौडिय़ा
कनौडिय़ा ने बताया कि जय हिंद फाउंडेशन की इस पहल से समाज के अन्य संगठनों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा रक्तदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किए जाने की जरूरत है। इसके लिए जय हिंद फाउंडेशन सतत रूप से प्रयास करेगी। कनौडिय़ा ने बताया कि हाल ही में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन हवामहल विधायक 1008 बालमुकुंदाचार्य महाराज, हरीश सोलंकी एसएचओ करधनी, महावीर यादव एसएचओ कालवाड़ एवं रणवीर रिम डिफेंस के द्वारा किया गया था।