समाजसेवी जगदीश बियानी की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान एवं कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित

जयपुर। प्रमुख समाजसेवी जगदीश बियानी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर चंपापुरा स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, महावीर कैंसर हॉस्पिटल और रोटरी क्लब जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान एवं नि:शुल्क कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत योगेश अग्रवाल द्वारा सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि चैयरपर्सन पुष्पा बियानी, चैयरमेन डॉ. राजीव बियानी, कॉलेज के निदेशक डॉ. संजय बियानी, डॉ. प्रियंका बियानी, बियानी नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल जीशु जॉर्ज, कोऑर्डिनेटर प्रिंसिपल डॉ. रामवीर सिंह, अशोक शर्मा, पप्पू चौधरी, बंशी राम चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिविर में डेंटल चेकअप, एलोपैथिक जांच, आयुर्वेदिक परामर्श और कैंसर जांच जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसका उपयोग कैंसर रोगियों के उपचार के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर समाज और पंचायत के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस  कार्य की सराहना की।