जोबनेर में युवक की नृशंस हत्या..गुंड़ों ने सरियों से पीटा; ले ली जान

सरेराह हुए सनसनीखेज हत्याकांड़ से भडक़ा आक्रोश, गुस्साएं ग्रामीणों ने जोबनेर थाने के सामने रोड़ जाम की, नामजद मुकदमा दर्ज; कई संदिग्ध हिरासत में  


जोबनेर। थाना क्षेत्र में एक युवक की सरेराह नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने 20 साल के युवक राहुल की लोहे के सरियों से पीट-पीटकर जान ले ली। इस हत्याकांड़ के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भडक़ गया और गुस्साएं लोगों ने हाईवे जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जल्द ही सभी आरोपियों को धर दबोचने का दावा किया जा रहा है। 
पूरे प्रकरण के बारे में मृतक के परिजन रामेश्वर लाल बिजारणियां पुत्र भंवर लाल बिजारणियां निवासी अणतपुरा ने परिवाद दर्ज करवाया है। परिवाद के अनुसार 18 जनवरी की रात 9 बजे के राहुल बिजारणियां (20) नया बास होते हुये अपनी बोलेरो केम्पर से घर आ रहा था। तभी प्रेम होटल बाईपास के पास बैठे हुए राज मीणा पुत्र पप्पू मीणा निवासी आला का बास, राहुल मीणा जोबनेर, जितेन्द्र मीणा, करणसर, दिनेश योगी कालख, संजय जाखड़ कालख, अनील यादव पुत्र स्व. बाबुलाल अणतपुरा, सोनू गुर्जर कोच्या की ढाणी, शक्तिसिंह रेनवाल कहासुनी करने लगे। इस दौरान पीछे से 4-5 गाडिय़ों आई जिनमें जीतु यादव ढाणी बोराज, रघु यादव ढाणी बोराज, अनील यादव अणतपुरा सहित अन्य 10-12 लोग लोहे के पाईप, सरिया, पिस्टल, रॉड आदि हथियार लेकर आए। सभी ने एकराय होकर मृतक राहुल बिजारणियां सहित इनके साथ सुरेश जाखड़ पुत्र स्व. लालाराम जाखड़ मेदपुरा, कमलेश बिजारणिया पुत्र खेमाराम बिजारणियां अणतपुरा, सागर बिजारणियां पुत्र भगवान सहाय अणतपुरा पर हमला कर दिया। आरोपियों ने राहुल बिजारणियां के हाथ पैर पकडक़र उसके सिर पर लोहे के पाईप रॉड से हमला किया जिसमें राहुल गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया सभी हमलावर राहुल को मृतक समझकर अपनी गाडिय़ों लेकर फरार हो गए। उनमें अमरचन्द कुमावत निवासी सिंगी गार्डन के सामने जोबनेर ने उक्त लोगों को तलवार, पाईप, सरिया आदि घातक हथियार पुष्कर से उपलब्ध कराये थे और जोबनेर क्षेत्र में इन लोगों को वारदातों के लिये व्यवस्थायें जुटाता है। 

आरोपियों ने गाड़ी को जलाने का किया प्रयास, राहुल ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
आरोपियों ने राहुल सहित उसके साथ के लोगों की केम्पर गाड़ी को लोहे के सरियों से क्षतिग्रस्त करके गाड़ी को जलाने की पूरी कोशीश की। मौके से फरार होने से पहले पिस्टल दिखाकर राहुल के साथियों को एलानियां धमकी देकर कहा कि घटना के बारे में किसी को बताने पर आपके साथ भी राहुल जैसा ही होगा। वारदात के बाद जोबनेर पुलिस मय जाब्ते सहित मौके पर पहुंची और घायल को जोबनेर सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने एसएमएस रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इनका कहना है
इस प्रकरण में कुछ अपराधियों को डिटेन किया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सुहेल खान, थानाधिकारी जोबनेर