पुलिस थाना बगरू की बड़ी कार्यवाही, महिला आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ सहित ब्रिकी की गई स्मैक की करीब डेढ़ लाख की राशि बरामद
बगरू। थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बढ़ती नशाखोरी एवं मादक पदार्थ सप्लायर्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने बाबत राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ‘क्लिन स्विप’ चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत गुरुवार को आलोक सिंघल अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में हेमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरु जयपुर पश्चिम के निर्देशन में मोतीलाल शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगरु जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में मादक पदार्थ सम्पलायर्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने बाबत एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम को सामुदायिक केन्द्र के पास शिव शक्ति अपार्टमेन्ट ऑमेक्स सिटी अजमेर रोड जयपुर पर एक खाली जगह में एक महिला बैठी हुई दिखाई दी जो पुलिस वाहन को आता देखकर हड़बड़ाते हुये कुछ छुपाती हुई नजर आई। संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया तो महिला ने अपना नाम-पता प्रियंका सांसी पत्नी सुनील सांसी निवासी सांसीयो की ढाणी गांव पोलयाड़ा थाना दूनी जिला टोंक हाल फ्लेट न. जीएफ-8 एमआईजी ब्लाक-टी शिव शक्ति अपार्टमेन्ट ओमेक्स सिटी बताया। दौराने कार्यवाही महिला प्रियंका सांसी के कब्जे से 10.47 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। मुल्जिमा के कब्जे में अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) बिक्रि राशि रुपये मिले जिन्हें बतौर सबूत जब्त किया गया। बाद कार्यवाही के अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमा से पूछताछ जारी है।