विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया शुभारंभ, हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अनिल शर्मा ने किया उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का वादा
जयपुर। राजधानी के निवारू रोड स्थित श्री अंबे हॉस्पिटल ने मरीजों के लिए एक बड़ी पहल करते हुए डायलिसिस सेवा की शुरुआत की गई है। इस सुविधा का उद्घाटन हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर दिल्ली से आए नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. कविश शर्मा, श्री अंबे हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अनिल शर्मा, और जयपुर हेल्थ केयर के निदेशक लोकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में किडनी रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डायलिसिस सुविधा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। श्री अंबे हॉस्पिटल ने इसे ध्यान में रखते हुए बेस्ट क्वालिटी डायलिसिस सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, ‘हमें पूर्ण विश्वास है कि हम मरीजों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे।’
इस उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन और पार्षद प्रतिनिधि महादेव बागड़ा, कमल किशोर शर्मा, और क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार श्री अंबे हॉस्पिटल का लक्ष्य किफायती और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। डायलिसिस सुविधा की शुरुआत से किडनी रोग से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है। डायलिसिस सेवा की शुरुआत ने क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है। यह सुविधा मरीजों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी।