जयपुर। निवारू रैगर मोहल्ले में मंगलवार रात में घर के चौक में वन विभागदिखाई देने की बात आग की तरह फैल गई। बघेरे की आहट से गांव में खौफ का माहौल बन गया और लोग मौके पर जुटने लगे। सूचना ग्राम पंचायत में पहुंची तो ग्राम विकास अधिकारी राजेश शर्मा ने वन विभाग को सूचना दी एवं मौके पर मंडल अध्यक्ष शंकर यादव भी पहुंच गए। वनपाल अशोक चौधरी व वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर पदचिन्ह लिए एवं उच्च अधिकारियों को भेजा। हालांकि प्रथम दृष्टिया पैर के निशान बघेरा के नहीं लगे। इस पर मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने लोगों से आग्रह किया कि कोई जंगली जानवर हो सकता है सावधानी बरते एवं आगे से दिखाए देने पर सूचित करें। इस दौरान मुरारी लाल शर्मा, बुद्धि प्रकाश शर्मा, रामरतन गुप्ता सहित अन्य कॉलोनिवासी उपस्थित थे।