सीएम गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन ने हाईकोर्ट में दायर याचिका वापस ली

जोधपुर@ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई व नोटिस को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। गहलोत ने बुधवार को नई याचिका दायर करने की छूट देने का आग्रह करने के साथ दायर याचिका को वापस ले लिया। 22 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने उर्वरक घोटाले के 10 साल पुराने मामले में मुख्यमंत्री के बड़े भाई अग्रसेन के घर पर छापा मारा था। बाद में गहलोत ने इस कार्रवाई व नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बुधवार को नए सिरे से दायर करने का कहते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया, हालांकि केंद्र सरकार की ओर से याचिका वापस लेने पर कोई आपत्ति नहीं की। जस्टिस अरुण भंसाली ने याचिका वापस लेने की अनुमति देते हुए उसे खारिज कर दिया।

RELATED NEWS

VIEW ALL