वर्गो सांस्कृतिक संस्था जयपुर
सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ समर कैंप का समापन
ट्रैफिक इंस्पेक्टर पी.के. मस्त ने कॉमेडियन अंदाज में समझाए यातायात के नियम
जयपुर ; वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से रविंद्र मंच के ओपन थिएटर में बालिका एवं महिला समर कैंप शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन पंडित सुरेश मिश्रा ने किया गया, इसके बाद बच्चों द्वारा गणेश वंदना से शुरुआत की गई । संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने बताया कि लगभग 400 प्रशिक्षणार्थियों ने अतिथि व दर्शकों के सामने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी ।
इसी कड़ी में प्रशिक्षणार्थियों ने भारत चेहरा, स्वच्छ-भारत अभियान, कोविड-19 पर सांस्कृतिक प्रस्तुति में अतिथि एवं दर्शकों को संदेश दिया कि कैसे देश इन समस्याओं से जूझ रहा था और कैसे हम इन समस्याओं से निकलकर आज पूरे विश्व के लिए उदाहरण बने हुए हैं,ये प्रतिभाएं ही भारत को आगे लेकर जाएगी। कैंप में जिन बच्चों ने मेहंदी, डांस,अबेकस, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट में की गयी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया , जयपुर ट्रैफिक पुलिस में अपनी हास्य कला में प्रसिद्ध ट्रैफिक इंस्पेक्टर पी.के. मस्त द्वारा अपनी कॉमेडियन अंदाज में यातायात के नियमों को समझाते हुए लोगों को हंसा-हंसा कर लोटलोट कर दिया ,संस्था सचिव रवि कश्यप ने आए हुए अतिथियों पत्रकारों का माला दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।