गुरुकुल आईटीआई में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर..राष्ट्रीय युवा सप्ताह में कौशल दक्षता प्रदर्शनी आयोजित

विभिन्न वर्किंग मॉडल एवं प्रोजेक्ट की सजी प्रदर्शनी, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित, संस्थान निदेशक शिव सुंडा ने किया प्रोत्साहित

जयपुर। मंगलम सिटी कालवाड़ रोड जयपुर स्थित गुरुकुल आईटीआई में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान प्रथम व द्वितीय वर्ष में अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा बनाये गये विभिन्न वर्किंग मॉडल एवं प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का आयोजन किया तथा उनके सर्वांगीण विकास के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्राचार्य मुकेश कुमावत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा 15 से भी ज्यादा मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में मुख्यत: सूखे कचरे से विद्युत बनाना, क्लेपिंग एंड ऑटोमेटिक लाइट स्टेयर सेंसर, रोबोट, लिफ्ट, स्ट्रीट रोड लाइट, फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, रेन अलर्ट एंड डिटेक्टर, सिक्योरिटी अलार्म, सोलर संचालित घरेलू वायरिंग, ऑटोमेटिक घरेलू लाइट, वाटर टैंक अलार्म, डी.सी. कूलर, रूम हीटर आदि का प्रदर्शन किया गया। प्रत्येक मॉडल को बनाने के लिए संस्थान के चार से छह प्रशिक्षणार्थियों का ग्रुप बनाकर जिम्मेदारी दी गई। प्रदर्शनी में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने मॉडल के बारे में उसकी आवश्यक सामग्री, बनावट, कार्य प्रणाली तथा कार्य सिद्धांत आदि के बारे में बताया। सभी प्रोजेक्टो की प्रदर्शनी में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अन्य सभी को भी बताया कि कैसे यह उपकरण दैनिक जीवन में काम आते हैं। 
साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, कैरमबोर्ड तथा दौड़- कूद आदि का आयोजन किया गया जिसमे गुरुकुल आईटीआई व श्री बालाजी आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों की प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की अलग-अलग टीमें बनाकर मैच करवाए गए। इसमें सप्ताह के प्रथम दो दिवस में अनुदेशक शंकर यादव तथा अनूप सिंह के मार्गदर्शन में कबड्डी प्रतियोगिता में गुरुकुल आईटीआई की प्रथम वर्ष तथा खो-खो प्रतियोगिता में श्री बालाजी आईटीआई की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में रितु प्रथम स्थान वसुंधरा चौधरी द्वितीय स्थान तथा तनु कुमावत, रीना कंवर व खुशबू कुमावत तृतीय स्थान पर रही। तथा अन्य गतिविधियों में अनुदेशक योगेन्द्र रावत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा देश व दुनिया में हो रहे विभिन्न तकनीकी नवाचारों व विभिन्न कौशल योजनाओं एवं पीएम विश्वकर्मा योजना से सम्बंधित रोजगार के अवसरों पर उद्बोधन दिया गया, जिससे अन्य युवा भी अपनी कुशलता व दक्षता को बढ़ा सकें।
संस्थान निदेशक शिव सुंडा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्श को अपनाकर अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया और युवा सप्ताह में संस्थान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देने की घोषणा की।