श्रीमाधोपुर: शहर में नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक का आयोजन शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान नगरपालिका को सी ग्रेड से बी ग्रेड में क्रमोन्नत करने को लेकर फोकस रहा जो प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। ईओ अशोक कुमार ने बताया कि नगर परिषद का दर्जा पाने के लिए एक लाख से अधिक जनसंख्या होना आवश्यक है। बैठक में पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पीड़ा जताई। पार्षद विनेश सैनी ने वार्ड 34 में स्थायी सफाईकर्मी की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया,जबकि पार्षद मदन चौहान ने पुष्पनगर के पांच वार्डों में फैली गंदगी और कचरे के ढेर की समस्या को रेखांकित किया। विकास कार्यों के तहत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें रोड लाइट का विस्तार, नगरपालिका कार्यालय का स्थानांतरण, बाहरी वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का विकास शामिल है। इसके अलावा, जालपाली मोड़, ब्रह्मचारी आश्रम तिराहे और मऊ रोड पर स्वागत द्वार के निर्माण की योजना को भी मंजूरी दी गई। पार्षद श्रवण आचार्य के प्रस्ताव पर बाहेती छात्रावास की जमीन पर सार्वजनिक पार्क विकसित करने का निर्णय भी लिया गया।
वहीं बैठक के दौरान भगवान परशुराम सर्किल निर्माण को लेकर आए प्रार्थना पत्र पर विचार के मुद्दें पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पार्षद नंदकिशोर सैनी, विनेश सैनी, मनोज बिंवाल, मदन चौहान, रविन्द्र ओसवाल आदि ने कहा कि परशुराम सर्किल बनना चाहिए लेकिन इसके साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, राव शेखाजी, वीर तेजाजी समेत अन्य महापुरूषों के नाम से भी शहर में सर्किल बनाया जाए। हंगामें को देखते हुए ईओ अशोक कुमार ने इसके लिए पालिकाध्यक्ष महंत की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर सर्किल निर्माण का निर्णय लेने की बात कही।