भारत में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 17 हजार से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आ रही है. लगातार तीन चार दिनों से 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आ चुके हैं.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आ रही है. लगातार तीन चार दिनों से 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आ चुके हैं. यही नहीं, पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 21 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सबसे ज्यादा मामले अब भी महाराष्ट्र से निकल सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 6 हजार से भी ज्यादा मामले मिले हैं. इसके साथ ही पूरे भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामले 94,420 तक पहुंच चुके हैं.