जयपुर। भामाशाह छितर बन्ना राम चौधरी ने अपने पिता स्व. नाथूराम रियाड़ की मातेडा पगड़ी रस्म और गंगाप्रसादी पर एक अनुकरणीय पहल करते हुए श्री बजरंग गौशाला मुरलीपुरा में गायों की सेवा करते हुए एक चारे की ट्रॉली, गुड़ व 11 हजार रुपए दान किए। इससे पूर्व श्री बजरंग गौशाला मुरलीपुरा में हुई भजन संध्या के कार्यक्रम में भी इन्होने एक लाख रूपए का दान किया था। श्री बजरंग गौशाला के अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष राजस्थान गो सेवा समिति जयपुर गोपाल घासल ने जानकारी देते हुए बताया कि बन्ना राम चौधरी जैसे भामाशाह के कारण ही आज गायों की सेवा कर पा रहे है। समय समय पर इनका सहयोग मिलता रहता है। इसलिए गौशाला में गायों की सेवा भलीभांति हो पाती है। अपने स्व. पिता के पगड़ी रस्म में गौसेवा करना एक अच्छा प्रयास है जो दूसरों को भी गौसेवा के प्रति प्रोत्साहित करेगा। इस दौरान गोपाल घासल, बजरंग बोहरा, हनुमान जीतरवाल, बालू राम घासल, बोदु ढांका आदि मौजूद रहे।
: