जवाहर नगर थाने में दर्ज हुई अलग-अलग रिपोर्ट, मीना वाला गृह निर्माण सहकारी समिति के संयोजक के साथ मिलकर भूमि हड़पने का आरोप, एक ही प्रकरण में दर्ज हुए अलग-अलग मामले
जयपुर। पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी एवं अन्य के खिलाफ भूमि हड़पने और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप में परिवाद दर्ज हुआ है। सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने मीना वाला गृह निर्माण सहकारी समिति के संयोजक नितेश अग्रवाल के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक तरीके से भूमि का बेचान कर दिया। इस बाबत न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 9 महानगर जयपुर प्रथम के आदेश से पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पूर्व विधायक के खिलाफ एक ही मामले में अलग-अलग परिवाद दर्ज हुए है। परिवादी तरूणा अग्रवाल, राजकुमार माहेश्वरी, अनिल कचोलिया, हजारी लाल माहेश्वरी, अमित मित्तल ने परिवाद में भूखंड हड़पने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता के एडवोकेट राजेश फल्डोलिया ने बताया कि चाकसू तहसील के गांव भुरटिया में मीना वाला गृह सहकारी समिति ने साल 2013 में राधे रेजिडेंस नाम से आवासीय कॉलोनी विकसित की थी। जिसमें परिवादीगणों ने 2013 में आवासीय भूखंड (प्लॉट) नगद भुगतान करके परिवादीगणों ने प्लॉटों का असल पट्टा, साइट प्लान और रसीद प्राप्त की थी। पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, मीना वाला गृह सहकारी समिति के संयोजक नितेश अग्रवाल और अध्यक्ष ने फर्जी विक्रय पत्र (सेल लेटर) के प्लॉटों पर कब्जा किया है। जबकि मीना वाला गृह निर्माण सहकारी समिति ने उक्त प्लाटों को परिवादीगणो बेचान कर रखा था वहीं अब उक्त भूमि को वेद प्रकाश सोलंकी को बेचना बताया जा रहा है। जब परिवादीगणों ने प्लॉटों की सार संभाल के लिए मौके पर गए तो उन्हें मीना वाला गृह सहकारी समिति के संयोजक नितेश अग्रवाल ने कहा कि यहां पर आप लोगों व अन्य किसी व्यक्तियों की कोई जमीन नहीं है। कौशल्या देवी और पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के मध्य 8 अप्रैल 2023 को हुई सेल डीड (विक्रय पत्र) भी दिखाई। आरोप है कि गृह निर्माण सहकारी समिति, कौशल्या देवी और वेद प्रकाश सोलंकी ने मिलकर उक्त भूमि पर काटे गए प्लॉट को गलत तरीके से हड़पने की कोशिश की है।