ऋषभ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. अभिजीत वर्मा की अंतरराष्ट्रीय UBE स्पाइन सर्जरी कार्यशाला में भागीदारी

झेंगझोउ, चीन: प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अभिजीत वर्मा ने हाल ही में चीन के झेंगझोउ में आयोजित "एडवांस UBE स्पाइन सर्जरी" पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में सफलता पूर्वक भाग लिया। इस कार्यशाला का आयोजन प्रख्यात स्पाइन सर्जन प्रोफेसर डॉ. यांग के मार्गदर्शन में किया गया था, जिसमें दुनियाभर के सर्जनों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में डॉ. वर्मा ने लम्बर फ्यूजन, डॉर्सल स्पाइन सर्जरी और सर्वाइकल स्पाइन Unilateral Biportal Endoscopic (UBE) जैसी उन्नत सर्जिकल तकनीकों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। यह नई तकनीक मरीजों के लिए अत्यधिक लाभकारी है, क्योंकि केवल 1 सेंटीमीटर के चीरे के माध्यम से पूरी स्पाइन सर्जरी की जा सकती है, जिससे रिकवरी समय कम होता है और मरीजों को कम दर्द का अनुभव होता है। ऋषभ मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल के CEO श्री राज शर्मा ने जानकारी दी कि डॉ. वर्मा राजस्थान में UB एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी के लिए पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित न्यूरोसर्जन हैं। डॉ. वर्मा की यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह हमारे अस्पताल और संस्थान के लिए भी गर्व की बात है। इस उन्नत तकनीक का उपयोग हमारे मरीजों के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। श्री राज शर्मा ने इस शानदार सफलता पर डॉ. वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी।