जयपुर डेयरी के फैन हुए सऊदी अरब के अधिकारी..पहले समझी पूरी कार्यप्रणाली; फिर जमकर की तारीफ

राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट के दौरान सऊदी अरब सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का किया दौरा, डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता को सराहा, अब खुलेगी निवेश की राह

जयपुर। राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट के दौरान सऊदी अरब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डेयरी की उन्नत कार्यप्रणाली और उत्पादों की गुणवत्ता पर गहन चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर डेयरी के टेट्रा पैक दूध और सरस घी की गुणवत्ता की विशेष रूप से सराहना की। साथ ही सऊदी अरब में इन उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं पर विचार किया गया।
प्रतिनिधिमंडल मे मो. एलोहॉली, जनरल मैनेजर, फ़ूड एंड एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री साद ईसा, चीफ इकोनॉमिक एडवाइजऱ, मिनिस्ट्री ऑफ़ वाटर एंड एनवायरनमेंट अब्दुल्ला अलसेघेयिर, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेंट, फूड एंड एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री सऊद अल शूरियन, चेयरमेन, लीन अलखैर कंपनी शामिल रहे। सऊदी अरब के प्रतिनिधियों ने जयपुर डेयरी के टेट्रा पैक प्लांट, जेडएलडी प्लांट और पैकिंग संयंत्र का दौरा कर आधुनिक तकनीकों और प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने डेयरी की गुणवत्ता प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और दूध की गुणवत्ता जांचने में उपयोग की जा रही उन्नत मशीनों की प्रशंसा की। यह दौरा सऊदी अरब और जयपुर डेयरी के बीच व्यापारिक सहयोग की संभावनाओं को तलाशने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।