हिंगोनिया में पशुपालक परिवार के पशुओं पर हुआ था अज्ञात जंगली जानवर का हमला, अब बी-पॉजिटिव संस्थान की पहल पर सौंपी 21000 रुपए की सहायता राशि
जोबनेर। हिंगोनिया (जोबनेर) निवासी अजीज कादरी के मकान में 3 दिन पहले देर रात में अज्ञात जानवर बाडे में घुसकर के वहां बंधे सभी पांच जानवरों को मार डाला। बी-पॉजिटिव संस्थान सदस्य दशरथ सिंह नाथावत ने बताया कि रात आठ बजे पीडि़त परिवारजन एक बकरा व चार बकरियों को घर के अहाते में बांधकर आए थे। सुबह जाकर के देखा तो पांचों जानवर अलग-अलग जगह मरे हुए पड़े थे। सभी जानवरों के पेट में व गले में नोचने के निशान थे। अजीज कादरी के परिवार में 4 बेटियां व एक बेटा है। परिवार बीपीएल केटेगरी में योजित हैं जो मजदूरी करके व बकरी पाल कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। पांचों बकरियों को ही मार डालने से मानों उनके परिवार पर पहाड़ सा टूट पड़ा। रोते बिलखते परिवार जनों को पड़ोसियों ने ढांढ़स बंधाया। स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोगों ने बी-पॉजिटिव संस्थान सदस्य दशरथ सिंह नाथावत से परिवार कि मदद करने का आग्रह किया। इस पर जीज कादरी को 21000 रुपए की सहायता राशि का चैक पूर्व सरपंच गणेश यादव संस्थान सदस्य रमेशजी खड़ोत्या, सरपंच छितरमल कुमावत, समाजसेवी ओमप्रकाश कुमावत, मुकेश कुमावत, बिरम चन्द, गनपत सैन, ओमप्रकाश शर्मा, रामदयाल कुमावत, जयनारायण कुमावत, वार्ड पंच शंकर कुमावत, मूलचन्द एवं स्थानीय लोगों ने घर पहुंचकर प्रदान किया। सभी ने संस्था के त्वरित सहायता प्रदान करने पर हार्दिक आभार जताया। ज्ञातव्य है कि बी-पॉजिटिव संस्थान विगत 7-8 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक आपदा व दुर्घटनाओं में पीडि़त लोगों की मदद कर सामाजिक सरोकार निभा रहा है।