अग्निपथ के खिलाफ पटना में RJD का राजभवन घेराव, युवाओं के भविष्य से नहीं होने देंगे खिलवाड़

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने 'अग्निपथ' योजना को वापस लेने की मांग को लेकर पटना विधानसभा से लेकर राजभवन तक का विरोध मार्च निकाला. इस दौरान मार्च में राजद नेता तेजस्वी यादव तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मौजूद रहीं. इसके अलावा राज्यसभा सांसद मनोज झा जैसे नेता भी मौजूद रहे.
आरजेडी नेताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है. 

आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि 'अग्निपथ' के माध्यम से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिन लोगों की केवल भर्ती रह गई थी, अब उनको फिर से सारी प्रक्रिया करनी पड़ेगी. सबसे बड़ा सवाल है कि 4 साल बाद नौजवान क्या करेंगे? हम नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

RELATED NEWS

VIEW ALL

Most Read