अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया छापरवाड़ा बांध की नहरों का निरीक्षण

दूदू। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने सोमवार को जिले के छापरवाड़ा बांध से की जा रही सिंचाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गत दिनों उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा द्वारा बांध से सुचारु सिंचाई करने के निर्देश प्रदान किये गए थे। उप मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में बांध की उत्तरी नीची नहर का तहसीलदार, थानाधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम मांगलवाड़ा से लेकर ग्राम मानसिंहपुरा तक निरीक्षण किया और सिंचाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ग्राम नाचनीपुरा, सूरजपुरा, दयालपुरा, कल्याणपुरा, रेटा, रेटी सहित विभिन्न गांवों के काश्तकारों से बात कर की जा सिंचाई व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की और आगे तक पानी पहुंचाने के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को किसानों की मांग के अनुरूप पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।