आज जयपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..3 घंटों में एक लाख करोड़ की देंगे सौगात!
भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर सबसे बड़ा जश्न, वाटिका रोड के दादिया में होगी बड़ी जनसभा, प्रदेश के 21 जिलों में दशकों से बने हुआ जल संकट होगा खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बैराज का भी शिलान्यास करेंगे, प्रदेश में 52 हजार बूथों में से प्रत्येक पर 10 लोगों के आने का लक्ष्य, 3 लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष रूप से सुनेंगें उद्बोधन
जयपुर। भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर 17 दिसंबर यानि आज जयपुर में बड़ा जश्न मनाया जाएगा। जयपुर के दादिया में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री की इस सभा को भव्य बनाने में बीजेपी संगठन भीड़ जुटाने में जुटा है। वहीं, हर जिले का प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में लगा रहा। जनसभा में भीड़ जुटाने सहित तमाम तरह की व्यवस्था के लिए मंत्री, विधायक और पदाधिकारी सहित प्रशासनिक महकमा लगे रहे। इस कार्यक्रम को सरकारी आयोजन का रूप दिया जा रहा है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए 3 लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे।
दरअसल, प्रदेश के 21 जिलों में दशकों से बने हुए जल संकट को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर आने वाले हैं। वाटिका रोड पर उनकी भव्य जनसभा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद दादिया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दिसंबर महीने में यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी राजस्थान आने वाले हैं और ईआरसीपी का उद्घाटन करने के साथ जनता को 1 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं।
पीकेसी-ईआरसीपी परियोजनों के तहत 11 नदियों को जोड़ा जाएगा
प्रधानमंत्री जिस बहुप्रतीक्षित योजना का शुभारंभ करने जा रहे है उसके तहत नवनेरा बैराज से पानी गलवा बांध तक लाया जाएगा। यहां दो हिस्सों में ईसरदा बांध और बीसलपुर बांध तक पानी पहुंचेगा। नवनेरा से चंबल नदी पर जल सेतु बनाकर पानी मेज नदी तक आएगा। यहां से पंपिंग कर पहले बने गलवा बांध तक जाएगा। गलवा से 31 किलोमीटर दूर ईसरदा तक पानी पहुंचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बैराज का भी शिलान्यास करेंगे। कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर बैराज का निर्माण होगा।
पीएमओ ने जारी किया मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, पीएम 3 घंटे रहेंगे जयपुर में
पीएमओ ने प्रधानमंत्री के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार मंगलवार को वे करीब 3 घंटे तक जयपुर में रहेंगे। सुबह 10.20 बजे पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे। 11:25 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे। 11.50 बजे वे हेलीपेड से दादिया में पहुंचेंगे। वहां 10 मिनट तक वे कार्यक्रम में रहेंगे। इसके बाद वे 12 बजे ‘हर घर खुशहाली कार्यक्रम’ में भाग लेंगे। 1.30 बजे वे कार्यक्रम स्थल से हेलीपेड के लिए रवाना हो जाएंगे। 1.40 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से प्लेन में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर 3.10 बजे पीएम मोदी दिल्ली पहुंच जाएंगे।
प्रदेश को एक लाख करोड़ से अधिक की सौगात देंगें प्रधानमंत्री, पीकेसी का होगा शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ से अधिक की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसमें प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ के पहले चरण का शिलान्यास किया जाएगा। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और राजस्थान में जल संकट कम होने की उम्मीद है। एमपीकेसी लिंक परियोजना में प्रमुख नदियां शामिल हैं, जैसे चंबल और इसकी सहायक नदियां- पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज नदी। इस परियोजना की परिकल्पना राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर समेत 21 नवगठित जिलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए की गई है। यह परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने जैसे विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करेगी।