जेट परीक्षा में अक्षय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

जोबनेर। प्रदेश में कोटा-सीकर के बाद शिक्षा नगरी बनी जोबनेर में कई इंस्टीट्यूट है जो प्रदेश में अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं। इन्हीं इंस्टीट्यूट में से एक है अक्षय इंस्टिट्यूट जिसके विद्यार्थियों ने जेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टॉप टेन में भी इंस्टीट्यूट के 2 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से आयोजित जेट परीक्षा में जोबनेर क्षेत्र में संचालित अक्षय इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने अपने वर्ग में 7 वीं ,9 वीं, 21 वीं, 26 वीं, 34 वीं,40 वीं, 47 वीं व 48 वीं रैंक देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस प्रकार अपने वर्ग में टॉप 10 रैंक में दो और टॉप 50 रैंक में से अक्षय के 9 छात्रों ने कब्जा किया। संस्था निदेशक राजकुमार बाना व मुकेश बाना ने बताया कि इस परीक्षा में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम देकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही संस्थान के 23 विद्यार्थियों ने 300 से अधिक अंक हासिल किए। बाना ने बताया कि अब इन अंक के आधार पर विद्यार्थियों को कृषि महाविद्यालय में प्रवेश मिलेगा।