पीआरएन जोन में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, पाबंद किए जाने के बाद भी अवैध बेसमेंट सहित किया जा रहा बहुमंजिला निर्माण, दूसरी कार्रवाई में लालकोठी से हटाए अतिक्रमण
जयपुर। जेडीए ने पृथ्वीराज नगर में अवैध रूप से बनाई जा रही बिल्डिंग को सील कर दिया है। साथ ही लालकोठी अंडरपास के सामने किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया है। अस्थायी अतिक्रमियों के खिलाफ जेडीए व निगम ने संयुक्त कार्रवाई की है। पीआरएन जोन के प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक महेंद्र शर्मा के निर्देशन में जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने पीआरएन साउथ के सुमेर नगर विस्तार क्यू ब्लॉक के भूखण्ड संख्या-60, 61, 73, 74, आवासीय भूखण्ड में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के बने बेसमेंट समेत तीन मंजिला बिल्डिंग को अवैध मानते हुए सील किया है। जेडीए ने अवैध मानते हुए धारा 32, 33 जेडीए के एक्ट के तहत नोटिस जारी करके निर्माण कार्य बंद करने को पाबंद किया, लेकिन भवन मालिक ने अनसुनी कर दी, जिस पर जेडीए ने परिसर को सील किया है।
त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बताया कि जेडीए की इंजीनियरिंग शाखा ने भवन की आवाजाही बंद करते हुए ईंटों की दीवार चुनवा दी है। साथ ही दरवाजों में ताले लगाकर चपड़ी से सीलिंग की गई। इसके अलावा जोन-3 नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत लालकोठी अण्डरपास सब्जी मण्डी के पास सडक़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। लालकोठी योजना अण्डरपास सब्जी मण्डी के पास सडक़ के दोनों तरफ फुटपाथ पर थड़ी-ठेले, तिरपाल, टेबल, कुर्सियां लगाकर किए गए अतिक्रमण को जेडीए ने हटाया है। इसकी वजह से सहकार मार्ग और टोंक रोड से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी हो रही थी।