डीआरएम विकास पुरवार की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैठक आयोजित

फुलेरा: उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर शुक्रवार को मंडल कार्यालय के कंट्रोल सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति,जयपुर की बैठक का आयोजन किया गया।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णकुमार मीना नें बताया की बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्‍त तिमाही अवधि की हिंदी प्रयोग के प्रगति की समीक्षा की गई । साथ ही अध्‍यक्ष ने कहा कि राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय कार्यालयों में हिंदी प्रयोग के लिए समय समय पर लक्ष्‍य निर्धारित किया जाता है । इन लक्ष्‍यों के अनुरूप हिंदी का प्रयोग करना हमारा प्रशासनिक ही नहीं बल्कि संवैधानिक दायित्‍व भी है। इस दायित्‍व का पालन पूरी निष्‍ठा के साथ किया जाए। समिति सचिव एवं वरि.राजभाषा अधिकारी शिवचरण बैरवा ने बैठक की निर्धारित कार्यसूची की मदों पर चर्चा की । चर्चा के दौरान समिति सचिव ने राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्‍यों के अनुरूप हिंदी का प्रयोग करने पर बल दिया । 

 बैठक के अंतिम चरण में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ई समाचार बुलेटिन के 43वें अंक का विमोचन किया गया। वहीं मनीश कुमार गोयल,अपर मुख्‍य राज भाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक / इंन्‍फ्रा द्वारा अध्‍यक्ष की अनुमति से बैठक का समापन किया गया । बैठक में शाखा अधिकारी के रूप में निखिल गर्ग-वरि. मंडल वित्त प्रबंधक, महेश चंद्र मीना- वरि. मंडल इंजी.(साउथ), विनोद कुमार मीना-वरि.सामग्री प्रबंधक, प्रमोद रावत-वरि. मंडल यांत्रिक इंजी. (कै.व. वै), ललित कुमार बघेर वाल-वरि. मंडल इंजी.(सम्पदा),डॉ. सुनीता चौधरी-मंडल कार्मिक अधिकारी,राजेश पुनिया मंडल परिचालन प्रबंधक, मिहिर देव- स्टेशन निदेशक, तरूण त्रिपाठी सहा. बिजली इंजी, पवन कुमार वर्मा-सहायक सुरक्षा आयुक्त तथा शाखाओं से मुख्य कार्यालय अधीक्षक एवं स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के अध्यक्षों/उनके प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।