“कांग्रेसी मेंढक की तरह उछल-कूद कर रहे हैं”: मदन राठौड़ का डोटासरा पर पलटवार

Anjani 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के तंज का पलटवार किया है। जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि वह अपने संगठन का काम देख रहे हैं और डोटासरा को उनके काम में दखल नहीं देना चाहिए।

राठौड़ ने कहा,
"मुझे डोटासरा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। वह अपना घर संभाले, मैं अपना संगठन संभाल रहा हूं। कांग्रेसी तो मेंढक की तरह उछल-कूद कर इधर-उधर भाग रहे हैं।"

दरअसल, शनिवार को आयोजित बीजेपी संगठनात्मक कार्यशाला में बीजेपी प्रदेश प्रभारी के न आने पर डोटासरा ने तंज कसा था कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी क्यों नाराज हैं और संगठन में खींचतान है। उन्होंने कहा था कि मदन राठौड़ सीएम की पुंगी बजा रहे हैं।

मदन राठौड़ ने इस पर कहा कि कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का प्राण हैं और उनका सम्मान जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनहित के कामों में अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाना चाहिए।

राठौड़ ने यह भी जोर दिया कि उनका संगठन कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं और जनता के काम को प्राथमिकता देता है और इसमें किसी की दखलंदाजी की जरूरत नहीं है।

Most Read