करोली@ सपोटरा ग्राम पंचायत बूकना में मंदिर माफी जमीन विवाद को लेकर आधा दर्जन लोगों द्वारा मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर एक दिन पूर्व जलाने से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार शाम को मौत हो गई। इधर, पुलिस ने पुजारी के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मृतक पुजारी के भतीजे ने बताया कि उसके चाचा बाबूलाल वैष्णव की आवासीय जमीन को समतलीकरण कराने के बाद एक परिवार के छह आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसको गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जिनकी सर्जरी वार्ड में गुरुवार रात्रि 7 बजे मौत हो गई।पर्चा बयान में आधा दर्जन आरोपी: पुलिस निरीक्षक हरजीलाल यादव ने बताया कि पीड़ित बाबूलाल वैष्णव ने पर्चा बयान में आरोप लगाया कि 15 बीघा मंदिर माफी जमीन पर खेती करता था। आरोपी कैलाश, शंकर व नमो मीणा ने उसके बाड़े पर जबरन कब्जा कर लिया। पंच-पटेलों ने भंबल मीणा से राधे के मकान के बीच की जमीन पर किसी व्यक्ति द्वारा पुजारी के अलावा मकान आदि नहीं बनाने का फरमान सुनाया था। बुधवार को आरोपी कैलाश, शंकर, नमो, किशन, रामलखन व परिवार ने बाड़े पर कब्जा कर छप्पर तानने लग गए। उलाहना देने पर बाजरे की कड़बी और पेट्रोल की बोतल डालकर माचिस की तिली से आग लगा दी गई।
: