-- राजस्थान के टॉप 10 डिजिटल मार्केटर में आता है नाम, कई सारे आर्टिस्ट के सोशल मीडिया हैंडल्स को कर चुके हैं वेरीफाई।
सारी दुनियादारी को इग्नोर करके पूरी मगन व लगन के साथ काम पर फोकस करो यह कहना है 17 वर्षीय , बेवटा जोधपुर निवासी जेठू सिंह सिसोदिया का। जेठू ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन 2015 में ग्राफिक डिजाइनिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने 2016 में आर्टिस्ट मैनेजमेंट और 2017 में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करना शुरू किया।
जेठू ने बताया कि शुरू से ही उनका इंटरेस्ट कंप्यूटर कोडिंग में रहा है। वेब डिजाइनिंग, वीएफएक्स, ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग जेठू की स्पेशल क्वालिटी है। कंप्यूटर कोडिंग एवं विकिपीडिया एडिटिंग में उनका काफी इंटरेस्ट है। जेठू ने अपना डेब्यू हिंदी सांग्स कसूर व तुझे कैसे पता ना चला से किया था। जेठू अपनी इंस्पिरेशन अर्शदीप ढिल्लों तथा मोटिव कमल चौधरी को मानते हैं।
जेठू के अचीवमेंट की बात करें तो उनका नाम राजस्थान के टॉप 10 डिजिटल मार्केटिंग में शुमार होता है। वेब ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए गूगल ने जेठू को ऐप्रीसिएट भी किया है। जेठू सिंह ने आगे बताया कि वह अब तक 70 से ज्यादा वेब पेजेस व वेब साइट्स को डिजाईन करवा चुके हैं। 120 से ज्यादा आर्टिस्ट के सोशल मीडिया हैंडल्स को वेरीफाई करवा चुके हैं। इसके साथ ही सॉन्ग प्रमोशन, डिजिटल मार्केटिंग व ग्राफिक डिजाइनिंग को मिलाकर 3500 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को मैनेज कर चुके हैं और उन पर वर्क आउट कर चुके हैं।
जेठू ने बताया कि उनके काफी सारे प्रोजेक्ट्स लाइनअप में है जो जल्द ही आने वाले हैं। जेठू संगीत में भी अपनी रूचि रखते हैं और एक सक्सेसफुल म्यूजिकल आर्टिस्ट बनना जेठू का फ्यूचर प्लान है।