*राजस्थान में जनता की सरकार है, उद्योगपतियों की नहीं : चोपदार*
*जिले के चोपदार समाज के लोगों ने राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार का किया स्वागत, बोर्ड चेयरमैन ने कहा - मुख्यमंत्री गहलोत नैतिक दायित्वों के साथ जिम्मेदार और संवेदनशील, राज्य सरकार के प्रयासों से बदलेगी मदरसों की तस्वीर*
चूरू, 20 मई। राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि राजस्थान में उद्योगपतियों की नहीं जनता की सरकार है | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य की जनता के प्रति नैतिक दायित्वों के निर्वहन में बहुत ही जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से काम करते हैं |
बोर्ड चेयरमैन शनिवार को जिला मुख्यालय पर मदीना मुसाफिरखाना में चोपदार समाज व सर्वसमाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में सम्बोधित कर रहे थे |
उन्होंने कहा कि हम सभी को मुख्यमंत्री गहलोत की अगवानी में पार्टी के लिए काम करना है | मुख्यमंत्री गहलोत की चाहत के अनुरूप आपसी संबंधों को मजबूती देने के साथ हमें प्रदेश में आपसी सौहार्द्र तथा भाईचारे के लिए काम करना है | कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी के कहे अनुसार नफरत को दूर छोड़कर प्रेम की दुकान खोलनी है | चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी की सरकार वाले आपके मन में नफरत घोलने का काम करेंगे | हमें इन सबसे ऊपर उठकर प्रदेश में अमन- चैन के साथ आपसी मेलजोल को बढ़ाना है |
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के मदरसों की प्रगति और उत्थान के काम करने की बात कही | उन्होंने कहा कि जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगवानी और राज्य की संवेदनशील सरकार के सकारात्मक प्रयासों से राज्य के मदरसों का कायाकल्प होकर तस्वीर बदलेगी । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमील चौहान ने किया | यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने मदरसा बोर्ड चेयरमैन का उद्बोधन कर तथा नूर मोहम्मद नागरा, शौकत टाक, बरकत टाक, लियाकत अली चोपदार, जानी खां भाटी, छगन पंवार, मनोज नागरा,अनीश अहमद नागरा, नूर मोहम्मद भाटी, बाबू खां भाटी, अयूब खां भाटी, रोशन भाटी, अनिल नागरा, बाबू अली भाटी, याकूब खां, यूनुस अली भाटी, वासिम अकरम नागरा, इंसाफ छिम्पा, रमीज, हाजी निजामुद्दीन, पार्षद दीपिका सोनी, इक़बाल खां, ज्योति सिंह, दीपिका सेन, असलम खां मोयल, याकूब खां चायल, महबूब खां सहित असगर खां अखाण ने माल्यार्पण तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया |