कॉलोनाइजर की मनमानी से संकट में राज्य वृक्ष..भापुरा में सैकड़ों खेजड़ी के पेड़ों की दनादन कटाई!

सांगोनर तहसील के भापुरा गांव का प्राकरण, कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी काटने के लिए साफ करवाया जा रहा खेत; लेकिन, सैकड़ों हरे खेजड़ी वृक्षों को चुकानी पड़ रही कीमत

जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर तहसील स्थित भापुरा गांव में एक कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी बसाने के लिए खेजड़ी के हरे वृक्षों की बली दी जा रही है। यहां पर कॉलोनी काटने के लिए खेत को तैयार किया जा रहा ह और इसके लिए इस स्थान पर सैकड़ों खेजड़ी के हरे वृक्षों की कटाई की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर एक कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी बसाई जाएगी जिसके लिए यह पेड़ काटे जा रहे हैं। यह पूरा मामला सांगानेर तहसील के भापुरा ग्राम पंचायत का है जहां पर भापुरा सिरानी रोड पर एक खेत में यह पेड़ काटे जा रहे हैं। यहां एक-दो नहीं अपितु करीबन सैकड़ों पेड़ों की बलि दी जा रही है।

इनका कहना है
मेरे सामने ऐसी कोई बात नहीं आई है। मैं अभी मौके पर जाती हूं और क्या कुछ मामला है मैं देखती हूं। 
नीलम शर्मा, पटवारी