नावा के डॉ. राम रतन यादव बने आरएमसी सदस्य

नावां सिटी। शहर के पांचोता निवासी डॉ रामरतन यादव को राज्य सरकार द्वारा एक अहम जिम्मेदारी से नवाजा गया है। श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. राम रतन यादव को राजस्थान सरकार की मेडिकल की सर्वोच्च संस्था "राजस्थान मेडिकल कॉउंसिल"-आर एम सी का सदस्य बनाया गया है। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। आर.एम.सी. नेशनल मेडिकल काउंसिल तथा राज्य सरकार के अधीन है तथा राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल ग्रेजुएट्स व पीजी मेडिकल की डिग्री के रजिस्ट्रेशन व एलोपैथी में प्रैक्टिस का लाइसेंस देने का कार्य करती है ।  एमसीआई परीक्षा पास फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएटस के रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस का कार्य करती है। इसके अलावा राज्य में चिकित्सकों द्वारा  व सभी  अस्पतालों में एथिकल व न्याय संगत प्रैक्टिस पर निगरानी रखती है। डॉ. राम रतन  अपने मूल पद के साथ-साथ सदस्य मेडिकल काउंसिल बोर्ड  के दायित्व भी निभाएंगे। गौरतलब है कि डॉ. यादव वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में पीजी एडमिशन के इंचार्ज भी है व सीकर जिला स्तरीय कोचिंग निगरानी कमेटी के सदस्य भी है। 

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार  ने बताया कि डॉ राम रतन सीकर में मेडिकल कॉलेज की मान्यता से लेकर आज तक हर कार्य मे आगे रहे है व भावी चिकित्सकों की उत्तम  चिकित्सा शिक्षा  के लिए सदैव प्रयासरत है । इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार, अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार तथा श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की फैकल्टी, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया व बधाइयां दी।

  डॉ.राम रतन यादव के भाई महेंद्र सिंह यादव  प्रधानाचार्य राउमावि गोविन्दी ने बताया कि  डॉ यादव की स्कूली पढ़ाई नावा के उच्च माध्यमिक विद्यालय से ही हुई एवं पूर्व में नावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके है ।