तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिविर में मास्टर ट्रेनर्स ने शिक्षा विभाग के नवाचारों और योजनाओं की दी जानकारी, डिजिटल उपकरणों एवं मॉड्यूल के लिए किया प्रशिक्षित
जयपुर। राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा पचार स्थित भारती विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय पीईईओ दक्षता संवर्धन शिविर का शनिवार को समापन हुआ। शिविर के प्रथम दिन सभी पीईईओ ने अपना परिचय देकर अपनी शाला में किए गए शैक्षिक नवाचार को विस्तार से साझा किया। तत्पश्चात तीन दिवसीय शिविर में मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र कुमार मीणा, रामकरण जाट ने एसएनए, पोर्टल बालिका शिक्षा, वित्तीय प्रबंधन, विविध अनुदान, डिजिटल प्रवेश उत्सव, विभागीय पोर्टल, पीईईओ की भूमिका एवं दायित्व, समग्र शिक्षा के बारे में डिजिटल उपकरणों एवं मॉड्यूल द्वारा विस्तार से जानकारी दी। शिविर के तीसरे दिन ट्रेनर द्वारा दो दिवस में बताए गए विभिन्न मुद्दों का संक्षिप्त दोहरान किया तथा ब्लॉक एमआईएस सीबीईओ झोटवाड़ा एनआर यादव ने शाला दर्पण और विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी साझा की। अंत में एसीबीईओ गोवर्धन लाल देवत द्वारा सभी पीईईओ द्वारा बताई गई धरातलीय समस्याओं का व्यावहारिक समाधान बताया और शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तरों पर आपसी तालमेल से राज्य में बेहतर शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में भारती स्कूल के निदेशक हनुमान प्रसाद यादव द्वारा एसीबीईईओ गोवर्धन लाल देवत को साफा एवं माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही सभी पीईईओ और मास्टर ट्रेनर को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
संस्था सचिव शिवराम यादव ने भागीदारी के लिए किया सभी का धन्यवाद ज्ञापित
संस्था सचिव शिवराम यादव ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह में भारती स्कूल के व्याख्याता बाबूलाल यादव, नानुराम कुमावत, बनवारी लाल यादव, शंकर लाल कुमावत, बीआर जाट, बनवारी लाल वर्मा, रेनू यादव एवं पूर्व सरपंच मुकेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।