चूरू। अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की चूरू जिला इकाई अध्यक्ष जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी की प्रेरणा से भामाशाहों द्वारा जिला मुख्यालय के मुख्य स्थानों पर गर्मियों के मौसम को देखते हुए छाया की व्यवस्था की गई है।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट पार्क, कलक्ट्रेट भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं डीओआईटी कार्यालय, कोर्ट कैम्पस, बार रूम, तहसील कार्यालय, अग्रसेन नगर रेल्वे क्रॉसिंग, पूनिया कॉलोनी रेल्वे क्रॉसिंग, डीबी अस्पताल, ओम कॉलोनी रेल्वे क्रॉसिंग, गढ़ स्थित सिटी डिस्पेंसरी, सुभाष चौक पर बगड़िया गैस एजेंसी, सब रजिस्ट्रार एवं पारिवारिक न्यायालय सहित मुख्य स्थानों पर ग्रीन शेड की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि ग्रीन शेड की व्यवस्था करने में रामप्रसाद सराफ व सराफ फाउंडेशन कोलकाता ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य जगदीश सराफ के माध्यम से, सुभाष मोदी खासोली, संदीप पाटील चूरू, शिवकुमार बगड़िया चूरू, मेघाराम गोदारा चूरू सहित भामाशाहों ने सहयोग किया।जिला कलक्टर ने सभी भामाशाहों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए आमजन से गर्मियों के दौरान बचाव हेतु आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है।