दूदू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां चरम पर, राजकीय विद्यालय के मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

दूदू। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून ) का आयोजन जिला मुख्यालय, समस्त ब्लाक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुचारू और व्यवस्थित रूप से किए जाने के संबंध में बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों एवं उपखंडों पर इस आयोजन को व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘स्वयं व समाज के लिए योग’ रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रात: 6.30 बजे से 8 बजे तक होगा। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में जिले के सभी नागरिकों, स्कूली विद्यार्थियों, महिलाओं, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं से भी सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल, दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलबीर सिंह, फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, दूदू ब्लॉक विकास अधिकारी महेश सिंह, आयुर्वेद विभाग के राधेश्याम जोशी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

योग दिवस की पूर्व तैयारी के तहत किया जा रहा योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के तहत योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिदिन जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  एवं अन्य जगहों पर योगाभ्यास किया जा रहा है । जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधेश्याम जोशी ने बताया कि 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए योगभ्यास प्रोटोकाल के अनुसार विभिन्न योग आसनों का पूर्वाभ्यास प्रतिदिन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया की जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंड मुख्यालयों पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा योग पूर्वाभ्यास (प्रोटोकॉल) के तहत योगार्थियों को विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है। साथ ही उनसे होने वाली लाभों की जानकारी दी जा रही है।