कोटा उत्तर की 70 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी, तीन बजे तक 51.00 प्रतिशत मतदान

कोटा@ कोटा उत्तर नगर निगमों में गुरुवार को प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक 51.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोटा उत्तर में 70 सीटों के लिए 225 प्रत्याशी मैदान में हैं। कई सीटों पर दो से अधिक आठ प्रत्याशी तक लड़ रहे हैं। वहीं, 80 सीटों के लिए दूसरे चरण में चुनाव होगा।वोटिंग दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना करने निर्देश दिए गए हैं। कोटा उत्तर के 70 वार्डों के 3 लाख 32 हजार 792 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 959 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 831 महिला व 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कलेक्टर ने मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने प्रथम चरण में कोटा उत्तर में 29 अक्टूबर गुरुवार एवं द्वितीय चरण में नगर निगम कोटा दक्षिण में 1 नवम्बर रविवार को मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र या क्षेत्रों में भी पुनर्मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं

मेहरा ने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक मतदाता को कोरोना जैसी महामारी से बचने के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभानी है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की।

 

TAGS