जयपुर: राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर ठिकरिया गांव में स्थित वाटिका इन्फोटेक सिटी कंपनी द्वारा सोसाइटी में सुविधाओ का अभाव होने के कारण यहां पर रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,वहां स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि कम्पनी हमे विकशित सोसाइटी का डेमो दिखाकर लूट रही है, यहां पर रहने वाले लोगों से मेंटीनेश के नाम पर लाखो रुपए की वसूली कर रही है लेकिन सोसायटी में विकास के नाम पर टूटी हुई सड़के, बंद पड़ी ड्रेन एवं सीवर लाइन, न के बराबर सुरक्षा, व्यवस्था, बिजली की अनियमित आपूर्ति, पीने के पानी की समस्या, भवनों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के रखरखाव में गंभीर खामियां देखने को मिल रही हैं लोगों में अपनी समस्याओं से कंपनी के मुख्य लोगों को बार-बार लिखित मांग पत्र देने के उपरांत भी व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर स्थानीय लोगों द्वारा वाटिका ऑफिस पर लगातार 4 दिन से धरना दिया जा रहा है, लोगों ने बताया कि वाटिका लिमिटेड ने यहां पर फ्लैट, प्लॉट, विला और व्यावसायिक क्षेत्र विक्रय के समय विक्रेताओं को विभिन्न तरह की झूठ- प्रलोभन एवं वादे कर विक्रय कर लिया। इन्होंने सार्वजनिक क्लब, जिम, तरण ताल, 7 स्टार पीवीआर, ग्रीन पार्क एवं अन्य आधारभूत अच्छी सुविधा देने के वादे किए थे परंतु झूठे वादों से परेशान होकर यहां के नागरिक वाटिका लिमिटेड के कार्यालय के बाहर 24 अगस्त से शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा हैं लोगों का कहना है कि अगर हमारी मांगो पर कोई उचित कार्यवाही नहीं होती हे आंदोलन किया जाएगा।
: