बेटियों ने उठाया कृषि यंत्र और महाविद्यालय परिसर में सफाई का दिया संदेश

 नीमकाथाना - स्थानीय सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना की चतुर्थ इकाई के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिवस के प्रथम चरण में स्वयं सेविकाओं ने योगाभ्यास किया जिससे उन्हें शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित किया । शिविर के द्वितीय चरण में "उपभोक्ता जागरूकता रैली" का आयोजन किया गया जिसे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संतोष कुमार वर्मा एवं जिला रसद अधिकारी  राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया । रैली महाविद्यालय से विभिन्न मार्गो से होते हुए बस स्टैंड, खेतड़ी मोड़ से होते हुए विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची। 

बेटियों ने लगाई हरी सब्जियां, क़ृषि विज्ञान के सीखे गुर

महाविद्यालय परिसर में हरि सब्जियां भी बेटीयों  ने लगाकर नया संदेश दिया।यह सब्जियां लगाने की नई सीख प्राचार्य संतोष कुमार के सानिध्य में हुआ    स्वयंसेविकाओं ने निर्माण किए गए एन एस एस वाटिका व किचन गार्डन में श्रमदान किया व पौधों को पानी पिलाया और इस प्रकार से महाविद्यालय के सौंदर्य करण में अपना योगदान दिया । अंत में बचे हुए खाने को जरूरतमंद लोगों में स्वयं सेविकाओं द्वारा वितरित भी किया और भोजन का सदुपयोग करने का संदेश भी दिया । समस्त कार्यक्रम  अधिकारी प्रोफेसर मनीषा के निर्देशन में किया गया ।

Most Read