अलवर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 35 लाख की गाड़ी को फूंका
लोगों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, महिलाओं को भी पीटा
अलवर में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ राउंड फायरिंग कर दी। आरोपियों ने एक लग्जरी कार को आग के हवाले कर दिया साथ कुछ लोगों को कार से भी कुचलने की कोशिश की। इस मारपीट में करीब 8 लोग घायल हो गए। इधर, सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची तब तक हमलावर पक्ष मौके से फरार हो चुके थे ।
घटना अलवर के भिवाड़ी के यूआईडी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के बनबन गांव में बुधवार दोपहर 12 बजे की है। घायलों को थाना क्षेत्र के टपूकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां से सभी को भिवाड़ी के अलवर बाइपास स्थित एसएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
भिवाड़ी के डिप्टी सुजीत शंकर ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना के बाद गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।