बगरू: बगरू पुलिस ने लंबे समय से फरार जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के अन्य साथी घटना के तुरंत बाद ही गिरफ़्तार हो चुके थे। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया की पुलिस थाना बगरु पर 15 अगस्त को परिवादी विज्जु सिंह दरोगा ने आरोपीगण रामेश्वर गुर्जर उर्फ राणा, महेश रैगर उर्फ गजनी व रुद्रप्रताप बैरवा द्वारा स्वयं के साथ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी घटना की गंभीरता को देखते हुये सहायक पुलिस आयुक्त बगरु हेमेन्द्र शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना बगरु से टीम का गठन कर वांछित आरोपीयान की तलाश आरोपी महेश रैगर उर्फ गजनी व रुद्रप्रताप बैरवा को घटना के तुरन्त बाद ही दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया था परन्तु अन्य आरोपी रामेश्वर लाल गुर्जर घटना के पश्चात फरार हो गया जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये ठिकाने बदलता रहा। टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के कार्यालय से तकनिकी सहयोग प्राप्त कर फरार आरोपी रामेश्वर लाल गुर्जर पुत्र रतन लाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ढाणी बैरवान ग्राम कुच्यावास थाना बगरु को पकड़ कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी फागी दूदू तथा बगरू थाने में विभिन्न अपराधों में मामले दर्ज हैं।
: