राष्ट्रपति  करेंगी बाबा खाटूश्याम के दर्शन

वायु सेना के हेलिकॉप्टरों से हेलीपैड का हुआ ट्रायल

 

सीकर के खाटूश्यामजी में 14 जुलाई को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन 11 दिन से प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जुटा है. सेना के हेलीकॉप्टरों ने हेलीपैड का बार-बार चक्कर लगाकर निरीक्षण किया तो वही सफाई,अतिक्रमण हटाने, बिजली विभाग ढीले तारों व पोल को हटाने हेलिपैड पैड बिनली कनेक्शन देने सहित अलग-अलग विभाग अनेकों व्यवस्थओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है।बतादें की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  बाबा श्याम के दर्शन करने के  बाद  जयपुर के लिए रवाना होंगी।