विधुत वितरण लिमि. द्वारा की जा रही अघोषित कटौती व ट्रिपिंग से जनता बेहाल

फुलेरा |फुलेरा नगर पालिका क्षेत्र, समीप स्थित ग्राम काचरोदा  मे इन दिनो विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा भीषण गर्मी में विद्युत कटौति कर जन मानस का बेहाल कर रखा है। गौरतलब है कि दिन प्रतिदिन बढ़ती गरमी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं, दिन व रात में बढ़ते तापमान  से समुचा प्राणी जगत त्राही-त्राही कर रहा है। इसके लिए राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग ने गर्मी से बचने के लिए जनमानस को समाचार पत्रों व अन्य साधनों से बड़े-बड़े इश्तहार लगाकर गर्मी से बचने के साधन उपाय आदि पर जोर दे रहे हैं, जबकि जयपुर विद्युत वितरण निगम फुलेरा के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी कहें या लापरवाही जिसके चलते इस भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती व ट्रिपिंग से जनता का बेहाल हो रहा है, पूर्व पार्षद विजय कुमार पापटवान ने बताया कि वे इस बार बार हो रही ट्रेपिग से निजात पाने के लिए विभाग के आला अधिकारीयो को अवगत कराने पर भी कोई सुनवाई नही हौ रही है ।पार्षद पापटवान ने जयपुर विधुत  वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारीयो को पत्र प्रेषित कर अघोषित विद्युत कटौती एवं ट्रिपिंग से निजात दिलाने का श्रम करावे। बार-बार विद्युत कटौती से इस गर्मी के मौसम में बुजुर्ग बच्चों, एवं असाध्य रोगियों के लिए यह घातक सिद्ध हो रही है।