दूदू में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित

दूदू। जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागीय कार्यों की प्रगति सहित राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह, नगर परिषद आयुक्त वीरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रेणु तंवर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल, उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी वर्मा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता  गुरुशरण वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।