सरस्वती के 'सितारों ' की चमक इस बार भी बरकरार.

जोबनेर: कृषि कॉलेजों मे प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट ) 2024  और एनटीए द्वारा आयोजित परिक्षा सीयूईटी (कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट ) के हाल ही जारी हुए परिणामो मे जोबनेर कस्बे स्थित सरस्वती जेट / सीयूईटी कोचिंग संस्थान के छात्रो ने इस बार भी उत्कर्ष परिणाम देकर ढाई दशक की परम्परा को बरकरार रखा है । गोरतलब है कि इस बार के जेट परिणाम मे संस्था मे अध्यनरत कोमल गुर्जर ने 5वी रैंक हासिल कर टॉप किया है वही छात्र हनुमान मीणा 31वी रैंक , जुगल किशोर 42वी रैंक , मनोहरी 94 रैंक , सुनिता 102 रैंक, दिनेश जाट 146 वी रैंक हासिल कर नाम रोशन किया है ।
सरस्वती कोचिंग संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश महरिया ने बताया कि संस्था मे जेट 2024 के लिए 146 स्टूडेंट्स ने तैयारी कर एग्जाम दिया जिनमे 30 स्टुडेन्ट्स ने 300 से अधिक अंक और  करीब 90 से अधिक बच्चो जिन्होने 250 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं को प्रदेश के टॉप एग्रीकल्चर कॉलेज केम्पस मिलेंगे वही सीयुईटी के परिणाम मे करीब 15 स्टूडेंट्स को देशभर के टॉप यूनिवर्सिटी मे अध्ययन करने का मौका मिलेगा । साथ ही बताया कि क्रेश कोर्स (2 महिने ) मे 63 छात्र - छात्राओ मे से करीब 30 बच्चो को कॉलेज मिलेंगे । टॉपर्स का सस्था की और से अशोक कुमार खरबास (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांभर कॉलेज ), जगदीश जाजुन्दा , लोकेश कुमार चौधरी, शंकर लाल जाखड़ सहित पूरी टीम ने सम्मान किया ।

विद्यार्थियो के करियर निर्माण के लिए संकलित : डॉ. चौधरी
सरस्वती जेट संस्थान के सरक्षक डॉ. चन्द्रसिंह चौधरी ने बताया की ग्रामीण इलाकों के अधिकतर बच्चे 12वी कक्षा के बाद कृषि के क्षेत्र मे उच्च अध्ययन के लिए जेट /सीयूईटी और कृषि पर्यवेक्षक की तैयारी करते है ।  24 साल पूर्व सरस्वती कोचिंग की स्थापना का उदेश्य ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाएं जो एग्रीकल्चर क्षेत्र मे अपना करियर निर्माण करना चाहती है उनको गुणवत्तापुर्ण शिक्षा देकर बिना समय खराब किये टॉप कृषी कॉलेजो मे दाखिला दिलवाना है साथ ही बताया कि स्थापना के बाद संस्थान की टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बलबुते कृषि की सब परिक्षाओ मे अलग अलग साल 5 बार आल राजस्थान फर्स्ट रैंक दी है वही 24 वर्षो से हजारो विद्यार्थियो का जेट आईसीएआर मे प्रवेश व कृषि पर्यवेक्षक के रूप करियर निर्माण  किया है । डा. चन्द्रसिंह चौधरी ने कहा कि विधार्थियो के केरियर निर्माण के संकल्पित है ।

Most Read