झोटवाड़ा विधानसभा की समस्याओं को लेकर मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने की सासंद से मुलाकात

जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा के मंडल झोटवाड़ा पश्चिम, कालवाड़ मंडल, झोटवाड़ा पूर्व, नगर पालिका जोबनेर मंडल के पूर्व पदाधिकारियों ने सांसद राव राजेंद्र सिंह के निवास पर औपचारिक मुलाकात कर सकारात्मक वार्तालाप क्षेत्र में कई समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र के दौरे को लेकर के भी चर्चा की गई। इस पर सांसद ने अपनी सहमति जताई। उक्त मुलाकात में पूर्व मंडल अध्यक्ष झोटवाड़ा पश्चिम छोटेलाल  कुमावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष नगर पालिका जोबनेर विष्णु पारीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष कालवाड़ एडवोकेट मदन लाल कुड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष झोटवाड़ा पूरब रमेश चंद्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन कृषि मंडी लादूराम, पूर्व जिला परिषद सदस्य गिरिराज जोशी, धीरेंद्र राव, अमित शर्मा, प्रवीण सिंह, संजय गोलड़ा राजेश चौधरी, गोवर्धन शर्मा, सोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।