गांजे से हो सकता है कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज

कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों का गांजे से इलाज किया जा सकता है. एक नई स्टडी में ये दावा किया गया है. अमेरिका की साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने चूहों के ऊपर गांजे की तीन स्टडी की है. हालांकि, निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए अभी और रिसर्च की जरूरत है और वैज्ञानिकों ने कहा है कि वे लोगों को खुद से गांजे के सेवन के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे. ऐसा करने पर लोगों की बीमारी बढ़ भी सकती है. लेकिन अमेरिकी रिसर्च में ये पाया गया कि गांजे में मौजूद टीएचसी (Tetrahydrocannabinol) पदार्थ से कोरोना मरीजों का इलाज हो सकता है. असल में THC लोगों को खतरनाक इम्यून रेस्पॉन्स से बचा सकता है जिसकी वजह से अक्सर मरीज एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) के शिकार हो जाते हैं. कोरोना के गंभीर मरीजों में ARDS की समस्या काफी आम है. इसी वजह से कई मरीजों की मौत भी हो जाती है. वहीं, अमेरिकी स्टडी में सबसे पहले ये पता लगाने की कोशिश की गई थी कि क्या THC इम्यून रेस्पॉन्स को रोक सकता है.

Most Read