जयपुर@ प्रदेश में मंगलवार काे 2121 नए संक्रमित मिले और 15 रोगियों की मौत हो गई। लेकिन मंगलवार प्रदेश के लिए कुछ शुभ आंकड़े भी लेकर आया। इस दौरान सोमवार को मिले 2165 मरीजों से 44 कम केस सामने आए हैं। बीते 4 दिन में तीसरी बार प्रदेश में पिछले दिन से कम रोगी सामने आए हैं। इससे पहले लगातार 25 दिन ऐसे थे जब पिछले दिन से ज्यादा केस मिले हों।यही नहीं, पिछले 24 घंटे में 2027 रोगी ठीक भी हुए। अब तक 1,25,448 रिकवर हो चुके हैं। यानी रिकवरी रेट 84.34% पहुंच गई है। हालांकि, इन्हीं आंकड़ों के बीच सावधान होने की भी जरूरत है। पिछले 12 दिन से लगातार रोज 2000 से अधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं। संक्रमितों का आंकड़ा भी अब डेढ़ लाख के करीब पहुंचकर 1,48,316 हो गया है। अब तक 1574 की मौत हाे चुकी है। इसलिए वैक्सीन आनेे तक मास्क को ही वैक्सीन मानें।
एक दिन में रिकॉर्ड 2211 केस मिल चुके
25 सितंबर 2010
26 सितंबर 2045
27 सितंबर 2084
28 सितंबर 2112
29 सितंबर 2148
30 सितंबर 2173
1 अक्टूबर 2193
2 अक्टूबर 2211
3 अक्टूबर 2150
4 अक्टूबर 2184
5 अक्टूबर 2165
6 अक्टूबर 2121
17 सितंबर से रोज पिछले दिन से अधिक केस मिल रहे थे। 25 दिन बाद पहली बार 3 अक्टूबर को घटे। इसके बाद 5 और 6 अक्टूबर को भी मरीज घटे। एक्टिव केस प्रदेश में 21,294 हैं। जयपुर में यही संख्या 9 हजार के करीब 8975 हो गई है। जोधपुर में 4905 एक्टिव केस हैं। जयपुर-जोधपुर ही ऐसे जिले जहां एक्टिव केस 1 हजार से ज्यादा। मौतें नहीं थम रहीं। अब तक 1574 रोगी दम तोड़