दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र,  इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम के पक्ष में वोट कराने का किया आह्वान-विधायक वीरेंद्र सिंह

दांतारामगढ़।(विनोद धायल)आगामी 19 अप्रैल को सीकर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संपन्न होने हैं और सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी के साथ जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। सीकर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और माकपा के गठबंधित उम्मीदवार कॉमरेड अमराराम के पक्ष में वोट करने को लेकर दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में इंडिया गठबंधन की सीकर से प्रत्याशी अमराराम भी शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबधित करते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह ने जीत का मंत्र दिया और कहा कि विधानसभा चुनावों में माकपा और कांग्रेस आमने-सामने थे लेकिन इंडिया गठबंधन के तहत कॉमरेड अमराराम को प्रत्याशी बनाया गया है इसलिए पुरानी बातों को भूल कर तन मन के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता अमराराम के पक्ष में वोट दिलाने के लिए मेहनत करें। विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दांतारामगढ़ का कार्यकर्ता इस चुनाव को भी वीरेंद्र सिंह का समझ कर पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करें और भारी मतों के साथ गठबंधन प्रत्याशी अमराराम को जीत का ताज पहनाकर लोकसभा में भेजें।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अमराराम ने कहा कि भाजपा सरकार की जनता विरोधी नितियों के चलते आज इंडिया गठबंधन के तहत सभी दलों को एक होकर लड़ाई लड़नी पड़ रही है और आमजन को न्याय मिल सके और देश का विकास हो सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाना जरूरी है और इसके लिए लोकसभा चुनाव में जनता अपनी वोट की ताकत दिखाएं।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमराराम ने कहा कि फिलहाल केंद्र नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया गया है लेकिन सीकर में प्रत्येक चुनाव में माकपा और कांग्रेस का गठबंधन आगे भी जारी रहेगा और भाजपा के खिलाफ एक साथ होकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार तो पुलवामा हमले के मुद्दे की बदौलत भाजपा चुनाव जीत गई लेकिन इस बार जनता सब समझ चुकी है और जनता विकास के मुद्दों पर वोट करके अपनी सरकार चुनेगी। 

सीकर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबाजी कहते हैं कि हमारी सबसे मजबूत सरकार है और हमने कई विकास कार्य करवाए हैं। लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा सांसद सीकर की जनता को पीने की पानी की समस्या से छुटकारा नहीं दिलवा पाएं।  इस बार लोकसभा चुनाव में बाबाजी का पानी निकाल देंगे।

 कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनिता गठाला, धोद पूर्व विधायक पेमाराम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकुल खींचड़,  राजकुमार परसवाल, रामदेव सिंह खोखर, एड. भोपाल सिंह, पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा, जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़ मल रैगर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार, सरपंच छीतर मल लोरा,  श्योजी राम बुरड़क , सरपंच भगवान राम , सरपंच चंदा धायल, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता महेश चौधरी, शौकत अली, गौतम खाटूवाला, गोपाल सिंह शेखावत, मंजु भैडा सहित अनेक पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे