आमजन का कार्य कर उनको संतुष्ट करना मेरी प्राथमिकता :- बीडीओ धायल
तारानगर ।तारानगर के पंचायत समिति के सहायक अभियंता विनोद धायल ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी के पद पर कार्यवाहक रूप में कार्यभार संभाला है। धायल ने कहा कि आमजन का कार्य कर उनको संतुष्ट करना मेरी प्रमुखता रहेगी। इससे पहले पंचायत समिति के विकास अधिकारी अमरजीत सिँह बाबल थे जो हाल ही 31 दिसंबर को सेवानिवर्त हुए है। धायल ने कहा जिस भी किसी का पंचायत समिति से संबधित कोई भी कार्य हो वो नि संकोच आकर मेरे से मिले और अपना कार्य करवाये। आप सब के लिए मै हमेशा तैयार हूँ।
: