नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने मानसरोवर एवं सांगानेर जोन का किया औचक निरीक्षण

 

जयपुर, 06 मई। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने सोमवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सांगानेर एवं मानसरोवर जोन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर लताड़ लगाई एवं मौके पर ही स्थानान्तरण के आदेश दिये। इस दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य श्री नवीन भारद्वाज, सांगानेर जोन उपायुक्त श्री जी.एल शर्मा, उपायुक्त मानसरोवर जोन श्रीमती सीता वर्मा मौजूद रहे।
आयुक्त ने सांगानेर जोन से दौरा शुरू किया जिसमें उन्होंने सांगानेर के मुख्य बाजार, फव्वारा चौक, सांगानेर स्टेडियम, डिग्गी मालपुरा रोड़ सहित सांगानेर के विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के तहत आमजन से सफाई व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को सुबह 7 से 10 बजे तक वार्डवाइज सफाई की मॉनिटरिंग के लिए फील्ड में रहने के निर्देश दिये।  
आयुक्त ने आमजन से गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग कर हूपर में डालने की अपील की। इसके बाद आयुक्त सांगानेर स्टेडियम पहुंची उन्होंने वहां हो रहे विकास कार्यो को देखा तथा सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होंने सांगानेर जोन उपायुक्त श्री जी.एल शर्मा को ओपन डिपो तत्काल रूप से हटाने के निर्देश दिये। सांगानेर जोन के निरीक्षण के बाद मानसरोवर जोन पहुंची।
आयुक्त ने मानसरोवर जोन के शिप्रा पथ सहित विभिन्न स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।